StartupTrendsहिन्दी

Hair Patch क्यों बेहतर है, Hair Transplant से?

मिलिए, डॉ संतोष अतकरे से जो बाँटते हैं खुशियाँ, आत्मविश्वास और बेहतर कल...! कुछ ही समय में बदलिए, अपना लुक।

Hair Patch के क्षेत्र में मध्य भारत में जिस स्टार्ट अप ने तेजी से विस्तार किया है, उसका ब्रांड नेम है, Glow Looks.. ग्लो लुक्स हेयर सोल्यूशन.. हमारी टीम ने बात की इसके संचालक डॉ. संतोष अतकरे से। 

 

इंडिया इनपुट टीम।

 

Hair Patch
Santosh Atkare, Glow Looks, Nagpur.

Hair Patch का चलन यदि आज नागपुर समेत समूचे मध्य भारत में बढ़ा है, तो उसका बड़ा श्रेय संतोष अतकरे को जाता है। ख़ास तौर पर कोरोना के उपरान्त जिन्हें बाल झड़ने या गंजेपन की समस्या ने झकझोर दिया उनके लिए संतोष जी का स्टार्ट अप ग्लो लुक्स किसी वरदान से कम नहीं है। युवक, युवती हों , महिला हों या पुरुष या फिर बुजुर्ग – हर आयु वर्ग के क्लाएंट्स जुड़ने से नागपुर के इस ग्रुप का विस्तार तेजी से हुआ है। Hair Patch के विषय में लोगों की झिझक, संकोच को कम करना, उनके मन की शंकाओं का समाधान करना और उनके मन का संतोष होने तक उनपर समय देना ये कुछ खासियतें इनके विषय में कही जा सकती हैं।

 

इसी विषय में पूछे जाने पर वे हँसकर कहते हैं, “देखिये, हेयर पैच यूज करना कोई शर्म की बात नहीं है। बल्कि इससे कॉन्फिडेंस, लुक्स में भी डिफरेंस आता है। हेयर पैच यूज करने से बहुत लोगों की शादियां हो रही है। उन्हें नौकरियां मिल रही हैं। वो सोशल मिडिया हो, यू ट्यूब हो, टीवी हो, टेलीफिल्म हो, या विडिओ एल्बम सब में चमक रहे हैं, करियर में आगे बढ़ रहे हैं। इनमे महिलाऐं हैं और पुरुष भी। खास कर कोरोना के दौरान हजारो लोगों के सर के बाल कम हुए या चले गए । अब हर कोई हेयर ट्रांसप्लांट करवाना नहीं चाहेगा क्यूंकि, उसमें कई खर्च के अलावा कई इश्यूज भी हैं। और यदि आपकी अनुवांशिकता है, आपके डी एन ए में है या आपकी उम्र बढ़ गई है तो बाल ट्रांसप्लांट भी करवा लो तो भी यदि बालोंको जाना है, तो वे जाएंगे ही। साथ आपके लाखों रूपये भी चले जाएंगे।”

 

Hair Patch : कम खर्च, फायदे ज्यादा !

 

बगैर लाग लपेट के खरी खरी बोलनेवाले संतोष जी अपने क्लाएंट्स को रुपये और समय बचाकर फ़ौरन अपना लुक बदलवाने की सलाह देते हैं और उनसे बात करने के बाद इत्मीनान से लोग उनकी सलाह का पालन करते हैं।

 

 Hair PatchHair Patch

 

संतोष जी बताते हैं कि लोगोंका लुक बदलना, उन्हें फिर से आत्मविश्वास दिलाना अब कोरोना काल के बाद से उनके जीवन का मानों मकसद बन गया है।

 

“.. और ऐसे भी हमारे पास क्लाइंट है जिन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट, हेयर ऑयल, हेयर ट्रीटमेंट किया है लेकिन उनको वैसा रिस्पांस नहीं मिला जैसा उनको हेयर पैच यूज करने से मिला है। नो साइड इफेक्ट, नो सर्जरी, नो बायोकेमिकल ट्रीटमेंट इंस्टेंट रिजल्ट आपको मिलता है। और आज लोगों को वही चाहिए। दो घंटों में आपकी शख्सियत फिर निखर उठती है। फिर आपको महीने में एक बार बस कुछ मिनिटों के लिए सर्विसिंग करवानी है। वैसे ही जैसे आप हर महीने सलून जाय करते हैं। बस वही समझ लीजिये। ना कोई बड़ा खर्च और ना कोई साइड इफेक्ट।”

 

“मैं अपने क्लाएंट्स से पूछता हूँ, की मात्र कुछ हजार रुपयों में आप अभी जो यक़ीनन तौर पर पा सकते हैं, उसे छोड़कर लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी इंफेक्शन और अनिश्चितता का डर क्यों पालना? किस में समझदारी है? मैं खासकर युवतियों और महिलाओं से कहता हूँ कि इसे इस तरह से देखो कि Hair Patch अनगिनत अवसर देता है जिस से आप चाहें तो खुद के अपीयरेंस से एक्सपेरिमेंट कर सकते हो, अपना लुक बार बार बदल सकते हो। मनचाहा कर सकते हो। हेयर ट्रांसप्लांट में लाखों खर्च करने के बाद आपको ये ऑप्शन मिलता है क्या?”

 

अपनी बात करने के बाद वे मुस्कराते हुए कहते हैं, “वाकई, Hair Patch के options और Range देखने के बाद किसी बालवाले शख्स का भी गंजा होने का मन करे तो आश्चर्य नहीं होगा।”

 

“हमारे पास किमो पेशेंट, एलोपेशिया पेशेंट जैसे हजारों पेशेंट आते हैं, जो अपने बाल और अपनी उम्मीद गँवा चुके होते हैं। लेकिन कुछ ही देर में वे हमारे स्टूडियो से ऐसे बाहर णिअकलते हैं मानो कोई नया व्यक्ति हो। मेरी इंस्टीट्यूट में हम उनको 50% डिस्काउंट प्रोवाइड करते हैं। यह मेरा समाज के लिए उत्तरदायित्व है। मानसशास्त्र कहता है कि प्रसन्नता और विश्वास से भरा व्यक्ति कम समय में बीमारी से उठ खड़ा होता है, सामान्य होता है।”

 

सवाल : मध्य भारत में आपका नाम तेजी से फ़ैल रहा है। आपको प्रतिदिन लगभग कितने कॉल्स आते हैं।

 

Hair Patch

 

“उसका रिकॉर्ड मेरा स्टाफ रखता है। वो ही कॉल्स रिसीव्ह करते हैं और वो ही जवाब देते हैं। अब तो व्यस्तता के चलते मैं हर कॉल का जवाब नहीं दे पाता। हालांकि मेरे लिए मेरा हर क्लाएंट ख़ास है। लेकिन, कई बार ऐसे होता है कि लोग जिद करते हैं मुझसे ही बात करने के लिए..वो जानना चाहते हैं मेरे अनुभवों के बारे में, उनके कई कई सवालात भी होते हैं, तब मैं भी उन्हें निराश नहीं करता। मैं जैसे ही कॉल पर आता हूँ और उनसे कहता हूँ कि, “हाँ, मैं बात कर रहा हूं ग्लो लुक्स हेयर सॉल्यूशन से संतोष अतकरे। और मेरा काम है आपकी खुशियाँ , आपका आत्मविश्वास, आपका अस्तित्व और व्यक्तित्व आपको वापिस लौटाना। बताइये क्या पूछना चाहते हैं? ..They feel confident! उनसे मैं कहता हूँ कि, “और हाँ, जैसे कि, आपने चाहा, मैं आपसे अपना एक्सपीरियंस शेयर करना चाहता हूं रिगार्डिंग हेयर पैच।” तो वे भी ख़ुश हो जाते हैं। और, वे हमेशा के लिए मेरे क्लाइंट हो जाते हैं। बस यूँ समझ लीजिये, कि खुशियां और आत्मविश्वास बांटना, लोगोंका भविष्य बेहतर बनाना, यही मेरा काम है।”

 

अपने शुरूआती दिनों के बारे में संतोष अतकरे बताते हैं, “जब मैं वर्धा से नागपुर आया था 2005 में तब इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। जैसे-जैसे लोग आगे बढ़ते हैं वैसे-वैसे दुनिया अपडेट होती है। अब लाखों करोड़ों लोग ऐसे होंगे जो हेयर पैच यूज करते हैं यहां तक के इसमें कहीं सेलिब्रिटी भी इंक्लूड है। मुझे किसीका नाम नहीं लेना, लेकिन बॉलीवुड और शो बिझ का भी यह सच है। जैसे आपने हमारे चैनल पर अपलोड वीडियो और फोटो देखे ही होंगे। मुझे हेसन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्टर की डिग्री मिली है। और भी ऐसे यूनिवर्सिटी है जिनसे हमें अवार्ड मिले हैं उनकी भी फोटो हमारे चैनल पर अपलोड है। कई सम्मान भी प्राप्त हुए हैं।

 

Hair Patchडॉ संतोष अतकरे अंत में कहते हैं, “जैसे मैंने आपको बताया था, मैं इस फील्ड में 2005 से काम कर रहा हूँ। तो हमारे 20000+ satisfied clients हैं। उनमें से Above 5000+ women clients हैं। उनके reviews Google पर आप check कर सकते हैं। और भी जैसे Hair patch regarding वीडियो हमारे channel Glowlooks, Hair solution, Instagram, Youtube पर आपको मिल जाएंगे।”

Website : http://www.glowlookshairsolutions.in

Youtube : http://www.youtube.com/@GlowLooks

संपर्क :
डॉ. संतोष अतकरे +91 9011879144 / +91 8600949123

(pics : Glow Looks)

 


More in Hindi on http://www.indiainput.com

EV वाहनों के लिए अब वायरलेस चार्जिंग प्रणाली!

UAE में खूब गूंजी भारतीय दोस्ती और जोश!

CBSE के 30 फेक हैंडल्स बने! पढ़िए, पूरी लिस्ट!

Ved Van Park: आवाज जो देश के पहले वेद थीम पार्क में गूंजती है।

FACT CHECK: सरकारी नौकरियाँ बाँटनेवाली वेबसाईट का भंडाफोड़!

FACT CHECK उन लोगों का, जो आपकी तलाश में हैं।

FACT CHECK से निकला दीवार गिरने का सच!

Data Breach मामले: भारत में 56% की कमी, USA में 3 गुना बढे!

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

five × five =

Back to top button