Ved Van Park: आवाज़ जो देश के पहले वेद थीम पार्क में गूंजती है।
बात सॉफ्टवेयर इंजीनियर से आवाज़ के सितारे बने मनीष त्रिपाठी से।
Ved Van Park (‘वेदवन पार्क’), भारत के पहले वेद थीम पार्क में इन दिनों गूंज रही है, दर्शकों को पसंद आ रही है, दिल्ली के मनीष त्रिपाठी की दमदार आवाज़। एक मुलाक़ात मनीष त्रिपाठी के साथ।
(इंडिया इनपुट, दिल्ली ब्यूरो)
इन दिनों एक दमदार आवाज़ खासी चर्चा में हैं।
नोएडा के ‘वेदवन पार्क’ में लाईट एंड साउंड शो के दौरान जो आवाज़ सुनी जाती है, वह दर्शकों को पसंद आ रही है। शो के बाद भी उपस्थित लोगों में उस आवाज़ पर चर्चा होती है। सोशल मिडिया में भी इस आवाज़ का उल्लेख हो रहा है। उस आवाज़ के बारेमें इन्टरनेट पर कई दावे और बातें सुनी जा सकती हैं। आइए, हम आपका परिचय कराते हैं उस उभरते युवा सितारे से। नाम है, मनीष त्रिपाठी। पहचान है, बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट तथा अभिनेता।
अब तक सैंकड़ों कॉर्पोरेट तथा सरकारी विज्ञापनों और डॉक्यूमेंटरीज को अपनी आवाज़ दे चुके मनीष से इंडिया इनपुट ने बात की।
पहली बार जब मनीष की आवाज़ सुनी गई।
मनीष त्रिपाठी एक जानेमाने वॉइस आर्टिस्ट हैं। अपने आरंभिक दिनों के बारे में वे बताते हैं, पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरी की शुरुआत की। कभी नहीं सोचा था, कि मैं आवाज़ की दुनिया से जुड़ूंगा । एक रोज़ किसी स्टूडियो के एक व्यक्ति ने मेरी आवाज़ सुनी और मुझसे कहा, “आपकी आवाज़ बहुत दमदार है!” उन्हें एक विज्ञापन के लिए आवाज़ चाहिए थी और उन्होंने मुझे एक बार अपनी आवाज़ में उसे पढ़ने के लिए कहा। मेरी आवाज़ रिकॉर्ड की गई । मेरी आवाज़ उन्हें इतनी ज़्यादा पसंद आयी कि वो मेरी तारीफ़ करते नहीं थके। उस रोज़ वह कुछ नया अनुभव था। जो अब तक मैंने कभी अपनी आवाज़ के लिए महसूस नहीं किया था, वो महसूस हुआ। मुझे लगा कि शायद मुझे इस काम में भी हाथ आज़माना चाहिए।
धीरे धीरे मैंने इसी तरह के कुछ और भी विज्ञापनों को अपनी आवाज़ दी। आवाज़ की दुनिया ने मुझे इतना प्यार दिया कि फिर मैंने इसी दुनिया को अपनी दुनिया बना लिया और सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग की दुनिया से विदा ले ली। आज जहाँ भी मेरी आवाज़ इस्तेमाल होती है हर जगह से इतनी तारीफें मिलती हैं कि अब यहाँ से कहीं और जाने को मन नहीं करता मैं अपना पूरा वक़्त इसी क्षेत्र को देता हूँ।
वेद वन पार्क बना मिल का पथ्थर।
नोएडा में पिछले साल ही देश और दुनिया के पहले और इकलौते वेदवन थीम पार्क को आम जनता को समर्पित किया गया। यहीं पर रोज़ शाम एक लेज़र शो का आयोजन भी होता है जिसे हर दिन हजारों दर्शक देखते हैं और मनीष की आवाज़ की सराहना करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए आवाज़ देने का अवसर कैसे मिला, इस पर मनीष त्रिपाठी बताते हैं,
मनीष त्रिपाठी: जी, ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि आप सब मेरे काम की सराहना कर रहे हैं। इसी लेज़र शो के लिए संगीत और आवाज़ का ट्रैक देश की जानी मानी (रेडियो जॉकी) आर.जे.रेखा के निर्देशन में प्रोडूस किया गया। मैने कहीं सुना था कि इसके लिए एक बहुत ही दमदार और ईश्वरीय आवाज़ की ज़रूरत थी। सौभाग्य से उन्हें मेरी आवाज़ इसके लिए बेहद अच्छी लगी। वेद पुराणों की जानकारी के साथ लेज़र शो होगा ऐसा मुझे बताया गया । फिर उसके लिए हमने रिकॉर्डिंग किया। मेरे काम से सब खुश थे। लेकिन मुझे सबसे ज़्यादा ख़ुशी तब महसूस हुई, जब मैं ख़ुद इसे लाइव देखने पहुँचा। मैंने देखा कि लगभग हर कोई इसे मोबाइल में रिकॉर्ड तो कर ही रहा था साथ ही काफ़ी लोग ये तारीफ़ करते भी सुनाई दिए कि ये आवाज़ बहुत ही अच्छी है। पर उन्हें नहीं पता था कि ये आवाज़ मेरी ही है जो उनके साथ आसपास ही खड़ा था। मैने यह भी महसूस किया कि ऐसे अनुभव मनोबल को कई गुना बढ़ा देते हैं, जब आप अपने कानों से अपनी तारीफ़ अनजान लोगों की भीड़ में सुनते हैं। सच मानिए ये मेरे लिए भी बेहद ख़ुशी की बात थी।
इंडिया इनपुट: आप की आवाज़ टी वी पर पहले सुनी सुनी लगती है। आपने और किन किन ब्रांड्स के लिए अपनी आवाज़ दी है?
मनीष त्रिपाठी: टेलीविज़न के ढेर सारे विज्ञापनों में आप मेरी आवाज़ सुन सकते हैं। अनेकों टीवी चैनल्स के लिए भी मैंने आवाज़ दी है। दुबई के एक फिल्म मेकर ने भी मेरी आवाज़ को उनकी फिल्म के लिए मुख्य तौर पर इस्तेमाल किया है, जो जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। अनेको कॉर्पोरेट, सरकारी और गैर सरकारी डॉक्यूमेंटरीज को भी मैंने अपनी आवाज़ दी है। रेडियो, टीवी, लाइव स्टेज, फिल्म सभी के लिए अपनी आवाज़ देने का मौका मुझे मिला। इसके अलावा जलेबी बाई जैसे मशहूर गीत की गायिका ऋतू पाठक के साथ भी मैंने आर. जे. रेखा के लिखे गीत “भुला सको तो कहो” में भी अपनी आवाज़ शायरी के लिए दी है। ब्रांड्स की बात करूँ तो दर्ज़नो ब्रांड्स को आवाज़ दी है जैसे, – CP Plus Brand Voice, KEI Wires, Action TESA, Indraprastha Gas Limited (IGL) 25th years Celebration 2023,लिबर्टी, PayTM, IELTS,डाबर, FSSAI, यू पी Ministry टूरिज्म, Swachh Bharat Mission, Maharashtra Govt, Rajasthan Govt Women Empowerment, IMMUFIX सिरप, आशीर्वाद वाटर टैंक, इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया, आकाशवाणी गोल्ड, Atulya Healthcare, QRG Hospital Group, Isckon, Denvax, Xpand, VALVOLINE, MAHAGUN 25th Years, PayNear by App, ICICI Bank, DRDO, ANIMAL PLANET, Havells wires, DDA, जैसे अनेकों ब्रांड्स। लिस्ट और लंबी है।
बहुत जल्द मनीष अभिनेता के रूप में एक गीत के वीडियो अल्बम में नजर आएंगे। आर. जे. रेखा भी एक मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
इंडिया इनपुट: अपनी आवाज़ को हमेशा इतना ही दमदार बनाये रखने के लिए क्या कोई ख़ास ध्यान रखना होता है?
मनीष त्रिपाठी: जी बिलकुल आवाज़ ईश्वर की देन है, लेकिन उसे संभाल कर रखना या और निखारना हमें खुद करना पड़ता है। मैं सर्दी हो या गर्मी कभी भी ठंडा पानी, खट्टी चीज़ें जैसे अचार या तली हुई चीज़ों से काफी परहेज़ करता हूँ। हर दिन रीडिंग करता हूँ। लगातार लम्बी स्क्रिप्ट पढ़ने पर थकान ना हो इसके लिए लगातार बोल बोल कर पढ़ने की आदत बनाये रखता हूँ।
इंडिया इनपुट: जो लोग आवाज़ की दुनिया से जुड़ना चाहते हैं और करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए आप क्या सलाह देंगे, वो कैसे इसकी तैयारी करें?
मनीष त्रिपाठी: सबसे पहली चीज़ तो अपनी भाषा पर पकड़ मज़बूत करें। जिस भी भाषा में वो सहज हों उसे अच्छे से समझें। उच्चारण पर ध्यान दें। लाऊड रीडिंग की प्रैक्टिस करें। विज्ञापनों और अलग अलग आर्टिस्ट्स की आवाज़ों को सुनें और सीखें। खानपान में आवाज़ ख़राब करने वाली चीज़ों से दूर रहें। किसी भी स्क्रिप्ट को फील के साथ पढ़ें। और ख़ुद को रिकॉर्ड करके सुनें। इस तरह की चीज़ों से काफी मदद मिलती है। यदि आपकी आवाज़ में और आपके प्रयासों में दम है तो ज़रूर आप आगे जायेंगे।
मेरे तमाम चाहनेवाले और इण्डिया इनपुट के रीडर्स से बस यही कहूँगा कि आप मुझे नाम से भले आज पहचान रहे हैं पर यकीन मानिए, इस आवाज़ के रिश्ते से हम पुराने साथी हैं। अपना प्यार ऐसे ही बनाये रखें।
मनीष त्रिपाठी से सोशल मीडिया पर जुड़ने या किसी शो के लिए संपर्क हेतु:
Email: tripathi.manish@gmail.com
Instagram : manishtripathivoiceartist
Facebook:
voiceartistmanishtripathiofficial
YouTube :
@manishtripathi2020
X (formerly Twitter) :
@manishtr06
(all pics: Manish Tripathi’s office)
Other links:
CBSE के 30 फेक हैंडल्स बने! पढ़िए, पूरी लिस्ट!
FACT CHECK: फेक न्यूज क्यों दी जाती हैं?
FACT CHECK जरूरी है, FAKE NEWS की बाढ़ आई है।
https://indiainput.com/fact-check-3141-2/
EDUCATION: अब होगी शिक्षा में ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आइडी’!
https://indiainput.com/education-one-nation-one-student/
Ayodhya मंदिर: ऐसा है आस्था और इंजीनियरिंग का अद्भुत जोड़ !
https://indiainput.com/ayodhya-3070-2/
Paytm is facing RBI restrictions.
“Paytm के स्थान पर अन्य पेमेंट एप पर शिफ्ट हों!”
https://indiainput.com/paytm-3092-2/
Make in India जगा रहा उम्मीदें, बढ़ा रहा रोजगार!
https://indiainput.com/make-in-india-%e0%a4%9c%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%89%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%9d%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be/
POSTCARD MAN: ग्रामीण मार्केटिंगके जादूगरसे मिलीये!
Gaukriti इस गौकृति कागज से पौधे उग आते हैं।
शहद कितना शुद्ध है? शहद के नाम पर आप क्या खरीद रहे हैं?
2000 NOTE TO EXIT. IS IT MODI’S STRIKE AGAINST VOTE BUYERS?
https://indiainput.com/2000-note-to-exit-is-it-modis-strike-against-vote-buyers/
AMAZON IS IN THE EYE OF A STORM IN INDIA. READ TO KNOW WHY.
https://indiainput.com/why-are-indian-traders-angry-against-amazon/
IS CRYPTO SAFE? HERE IS ALL YOU NEED TO KNOW.
https://indiainput.com/is-crypto-safe/
Indiainput.com is keen to contribute in focusing on young talents, on the artistes in the spotlight, events, related happenings, current trends in the related issues & key information, Latest Research and allied topics. You are welcome to share experience or feedback on contactindiainput@gmail.com
Dear valued Readers and Supporters, at IndiaInput.com, YOU are the heart of everything we do! Your unwavering support has fueled our passion for delivering top-notch news and insights on a wide array of topics. We deeply appreciate the time you spend with us, making our journey so meaningful. Your favorite online news magazine Indiainput.com celebrates YOU and the association with you. We’re incredibly grateful for your selection and in joining us on this remarkable adventure. Together, let’s continue to create a brighter, exciting & knowledge-filled journey to a more rewarding future!